Breaking News
Home / breaking / VIDEO : रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया ने दिया मौका

VIDEO : रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया ने दिया मौका

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है।
जाने माने सिंगर एवं अभिनेता हिमेश रेशमिया ने उसे अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया है। हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए गाना ‘तेरी मेरी कहानी…’ रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले रियलिटी शो के लिए भी रानू की रिकॉर्डिंग की खबर आई थी।

वीडियो देखें

मालूम हो कि सोशल मीडिया ने रानू की मखमली आवाज को दुनिया के सामने पहुंचाया और वह रातो-रात ही सुपरस्टार बन गईं।

हिमेश रेशमिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिव्य आवाज वाली रानू मंडल के साथ मैं ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का नया गाना ‘तेरी मेरी कहानी…’ रिकॉर्ड कर रहा हूं। आपके सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखें। एक सकारात्मक नजरिया वास्तव में सपना  सच कर सकता है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

हिमेश रेशमिया के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हैट्स ऑफ टू यू, जबरदस्त हिमेश।”

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …