Breaking News
Home / breaking / रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब, रात 2.30 बजे बच्चे को 90 फीट गहरे बोरवेल से निकाला

रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब, रात 2.30 बजे बच्चे को 90 फीट गहरे बोरवेल से निकाला

सांचोर। लाछड़ी गांव में एक खेत में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे को 18 घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार रात 2.30 बजे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

खेत में बोरवेल खुदाई के बाद उसे तगारी से ढक रखा था। इसी दौरान 4 साल अनिल खेलने के दौरान तगारी हटाकर 90 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए SDRF और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया। इसी बीच NDRF की टीम भी सांचोर पहुंच गई।

यह भी देखें

 

वहीं, 90 फीट बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू के लिए SDRF व सांचोर पुलिस सहित उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव व डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने देसी जुगाड़ कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान उसे करीब 10 फीट ऊपर तक खींच लिया लेकिन बच्चा फिर नीचे चला गया।

रेस्क्यू के लिए JCB मशीनें भी मंगवाई गई और बोरवेल के पास खुदाई करके बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास किए। बोरवेल के ऊपर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखकर बोरवेल के भीतर ऑक्सीजन दी गई। सभी के प्रयास रंग लाए और देर रात 2.30 बजे कामयाबी मिली। अनिल की हालत में सुधार है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …