Breaking News
Home / breaking / महिलाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का अवसर 28 अगस्त तक

महिलाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का अवसर 28 अगस्त तक

अजमेर। माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रहे कौशलपरक व्यवसायों में 28अगस्त तक ऑफ लाइन प्रक्रिया से आवेदन आमंत्रित किये गए है।
संस्थान के प्राचार्य शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि महिलाओं के लिए इन पाठ्यक्रमों हेतु प्रशिक्षण शुल्क माफ है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्रों में जीविकोपार्जन के प्रति महिलाओं का इन कौशल पाठ्यक्रमों में बहुत अधिक रुझान है।
प्रवेश प्रभारी एवं समूह अनुदेशक गामिनी शर्मा के अनुसार संस्थान में फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डेकोरेशन एवं डिज़ाइन , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, स्विंग टेक्नोलॉजी, कोस्मेटोलॉजी,आई सी टी एस एम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट  व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर इच्छुक अभ्यार्थी  ई मित्र
अथवा एकीकृत पोर्टल SSO आई डी के माध्यम से 28 अगस्त 2023 तक आवेदन कर हार्ड कॉपी मय स्व- प्रमाणित दस्तावेजों के 29 अगस्त 2023 को सायं 5 बजे तक इस संस्थान में जमा करवा सकेंगे। तदुपरांत इच्छुक अभ्यर्थियों को स्वयं 31अगस्त2023 को प्रातः10 बजे मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित काउंसलिंग हेतु संस्थान में उपस्थित होना होगा।व्यवसायों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 14 वर्ष है एवं अधिकतम आयु सीमा की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है।

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …