Breaking News
Home / breaking / निःशुल्क सुपर स्पेशियल्टी चिकित्सा शिविर 2 अप्रेल को, जरूर उठाएं लाभ

निःशुल्क सुपर स्पेशियल्टी चिकित्सा शिविर 2 अप्रेल को, जरूर उठाएं लाभ

add kamal
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। डॉ. हेडगवार स्मृति सेवा प्रन्यास अजमेर और मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में 2 अप्रेल को माकड़वाली रोड स्थित चारण साहित्य एवं शोध संस्थान भक्तिधाम में निःशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

doctor
सेवा भारती और भारत विकास परिषद के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कई सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं देंगे।

keva bio energy card-2
शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डॉ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीर सिंह चौधरी, पथरी, प्रोस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा व शिशु सर्जन डॉ महेंद्र जांगिड़ सेवाएं देंगे।
खास बात यह है कि शिविर में चयनित गम्भीर जरूरतमंद रोगियों की पूर्ण निःशुल्क चिकित्सा के लिए जनसहयोग से हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा कई निःशुल्क जांचें कर 5 दिवस की दवा फ्री दी जाएगी।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …