Breaking News
Home / बॉलीवुड / ‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड

‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड

neeraja
मुंबई। वास्तविक जीवन पर आधारित सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ ने तीसरे सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर 65.24 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने महिला केन्द्रित एक अन्य फिल्म ‘मैरी कॉम’ के कमाई के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है।
राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में नीरजा भनोट की कहानी दिखायी गयी है जो पैन एम एयरवेज के मुंबई-न्यूयार्क की एक उड़ान में वरिष्ठ परिचारिका थी। 1986 में कराची हवाई अड्डे पर विमान को अगवा किये जाने के दौरान यात्रियों का जीवन बचाती हुयी वह मारी गयी थी।
फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरूण आदर्श ने ट्विट कर कमाई के बारे में जानकारी दी है।
यह फिल्म सोनम के कैरियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।

Check Also

आमिर खान की बेटी ने रचाई शादी, बनियान और सफेद नेकर में आया दूल्हा

  मुंबई. आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *