Breaking News
Home / breaking / खेल मंत्री को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल करने पर पांच अरेस्ट

खेल मंत्री को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल करने पर पांच अरेस्ट

 

बलिया। उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को अपशब्द कहे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि खेल राज्यमंत्री को अपशब्द कहे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले में राज्यमंत्री के भतीजे अश्वनी तिवारी ने सदर कोतवाली में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी व उनके पिता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी सहित दस नमजद व सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच आरोपी को सपा कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वायरल वीडियो की जांच के आधार पर की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में शैलेन्द्र यादव, मनीष यादव, टिंकल सिंह, शिवपाल सिंह यादव और विकास कुमार ओझा शामिल है।

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पिता पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के सवाल पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …