Breaking News
Home / breaking / नवविवाहित जोड़ों को शगुन में मिलेगा कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

नवविवाहित जोड़ों को शगुन में मिलेगा कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां


लखनऊ। इस बार विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से उत्तर प्रदेश सरकार एक नई और अनोखी योजना शुरू करने जा रही है।

 

इसके तहत राज्य सरकार की तरफ से नवविवाहित जोड़ों को शगुन दिया जाएगा। यह शगुन आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को देगी। यह शगुन देखकर जोड़े चौंक भी सकते हैं।

जी हां, परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देंगी। इस किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां होंगी। इसके साथ ही शगुन के इस किट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा।

इस किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कॉन्डोम होंगे। इसके साथ ही किट में स्वास्थ्य और  सफाई के लिए जरूरी कुछ सामान भी होगा। मिशन परिवार विकास के प्रॉजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों से अवगत कराना है।

नवविवाहितों को आशा वर्कर्स हेल्थ किट के बारे में पूरी जानकारी देगी।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …