Breaking News
Home / breaking / पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनी समिति की पहली बैठक रही बेनतीजा

पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनी समिति की पहली बैठक रही बेनतीजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए बनाई समिति की सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में लोक भवन में आहूत बैठक में वित्त, न्याय, नियोजन और निदेशक पेंशन के साथ मंच के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा और संयोजक हरिकिशोर तिवारी की बातची लगभग विफल रही।


समिति के अधिकतम अधिकारी की अनुपस्थिति और मुद्दे से हटकर बातचीत पर मंच के नेताओं ने नाराजगी जताते हुंए इसे बैठक को फेल बताते हुए अगली बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को पूर्व की भांति बहाल किए जाने को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच ने गत 9 अगस्त को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया था। इसके बाद 29,30 और 31 अगस्त 18 को प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार कर मंच पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग पर जोर दिया गया था।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …