Breaking News
Home / breaking / पूर्व विधायक और कमिश्नर समेत 15 के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज

पूर्व विधायक और कमिश्नर समेत 15 के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज

रायबरेली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पूर्व विधायक और वाणिज्यकर विभाग के कमिश्नर समेत 15 लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आरबी सिंह, वाणिज्य कर कमिश्नर सत्येद्र सिंह गौतम, ब्लाक प्रमुख सत्येद्र सिंह, आरएसएस नेता भानू प्रताप सिंह, विनोद सिंह, राकेश सिंह, निखिल सिंह पूरब नाइ, दिनेश चौधरी, अनामिका सिंह, समेत 15 लोगों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास के सामने पिछले सोमवार को रायबरेली से आई युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया था। दो बेटियों को साथ लिए महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया था। सीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई थी।

इंदिरा नगर रायबरेली निवासिनी युवती ने बडी बहन और मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। लखनऊ में उच्चाधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लिया और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

उधर, परिवादी की हालत खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों ने परिवादी की हालत काफी नाजुक बताई है। परिवादी का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने एक साल पहले उसके भाई की हत्या कराई थी जिसका विरोध करने पर मां और बडी बहन के साथ बलात्कार किया गया। लोकलाज के भय से उन दोनों ने आत्महत्या कर ली थी और अब यही लोग उसकी हत्या भी करना चाहते हैं।

इस बीच मामले में नया मोड़ लेते हुए परिवादी की भाभी ने परिवादी के ऊपर ही मिल एरिया थाने में अपने पति की हत्या का मामला दर्ज करा दिया है। महिला का कहना है कि ननद ने ही नौकरी के लालच में उसके पति की हत्या करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …