Breaking News
Home / breaking / फुट ओवरब्रिज काम में नहीं लिया, ट्रेन आई और चार जने कट गए

फुट ओवरब्रिज काम में नहीं लिया, ट्रेन आई और चार जने कट गए

लखनऊ। मुम्बई में पिछले दिनों फुट ओवर ब्रिज 23 मौतों की वजह बन गया तो आज सुबह उत्तर प्रदेश में फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करना 4 जनों को भारी पड़ गया।

इलाहाबाद जिले के नैनी जंक्शन पर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय सोमवार तड़के भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मां-बेटी, जेठानी व उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे की है। इस हादसे में चाका के निवासी रामबहादुर की पत्नी सुशीला देवी (45), बेटी शीलू लता (15), भाभी ब्रिजकली (55) और रिश्तेदार विजय कुमार (28) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ये लोग गांव जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की बजाए पास के नजदीकी रेलवे ट्रैक से रास्ता पार कर रहे थे कि तभी ये लोग तेज रफ्तार भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …