Breaking News
Home / breaking / योगी ने कावड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए कमांडो और डॉग स्क्वायड

योगी ने कावड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए कमांडो और डॉग स्क्वायड


गाजियाबाद। यूपी की योगी सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कमांडो तैनात किए हैं। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने और शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन कमांडो दस्ते तैनात किए हैं।

तीन दस्ते

हर दस्ते में चार कमांडो हैं। पहला दस्ता कोतवाली से मेरठ तिराहा व मेरठ तिराहे से मनन धाम तक गश्त करेगा। दूसरा कमांडो दस्ता मेरठ रोड से यूपी बॉर्डर और लोनी बॉर्डर तक गश्त पर रहेगा। जबकि तीसरा दस्ता देहात क्षेत्र के मोदीनगर-मुरादनगर तथा पाइप लाइन मार्ग पर गश्त करेगा।

इसलिए पड़ी जरूरत

सावन माह में यूपी सहित आसपास के राज्यों से कांवड़िये गंगाजल लेने हरिद्वार रवाना हो जाते हैं।इस वजह से गाजियाबाद में काफी संख्या में कांवड़िये एकत्र होते हैं। हर साल कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लाखों कांवड़िये यहां आते हैं। शहर में काफी संख्या में कांवड़ कैंप भी लगे हुए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए ये कमांडो दस्ते तैनात किए गए हैं।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …