Breaking News
Home / breaking / रिलायंस पेट्रोल पंप ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी

रिलायंस पेट्रोल पंप ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी

मुरादाबाद. एक तरफ सरकारी तेल कंपनियां लोगों को निचोड़ने में जुटी हैं तो दूसरी तरफ रिलायंस कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधाएं दे रही है. इसकी सुविधाएं भी काफी बेहतर होती हैं. वहीं अब रिलायंस ने एक बहुत अच्छी सुविधा शुरू की है, जो मुरादाबाद के लोगों के लिए काफी कारागार साबित होगी. मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप ने गाड़ी का शुभारंभ किया है.

 

जिससे लोगों को घर बैठे ही डीजल उपलब्ध हो जाएगा. वह भी जिस रेट में पेट्रोल पंप पर डीजल दिया जाता है, उसी रेट में उपलब्ध होगा. इससे लोगों का समय भी बचेगा. लोग रिलायंस के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं.

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे चंद्रा ढाबे के ठीक सामने मौलागढ़ स्थित चौराहे पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक कंपनी द्वारा डीजल की गाड़ी का शुभारंभ हुआ है.
यह गाड़ी ऑनलाइन डीजल बुक कराए जाने पर कस्टमर को घर तक डीजल पहुंचाने का कार्य करेगी. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि गूगल पे भी कर सकते हैं और कॉल कर 6397994802 8433176565 बुकिंग करके डीजल पेट्रोल मंगवा सकते हैं.

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …