Breaking News
Home / breaking / श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से धोखाधड़ी से संत नाराज

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से धोखाधड़ी से संत नाराज

प्रयागराज। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेकों के जरिए छह लाख रूपये के फर्जीवाड़ा किए जाने पर अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जताई है।

परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने क्लोन चेकों के जरिए फर्जीवाड़ा करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर चंदे की राशि हड़पने वालों को जेल भेजे जाने की भी मांग की है।

 

उन्होने कहा कि ट्रस्ट के खाते से बड़ी रकम निकालते समय बैंक अधिकारियों को संज्ञान अवश्य लेना चाहिए। बैंक कर्मचारियों से भी मामले में बड़ी चूक हुई है। यह कोई निजी खाता नहीं है कि इतनी बड़ी राशि निकाली जा रही है और बैंक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे। यह ट्रस्ट का पैसा है और यदि मोटी रकम निकाली जा रही है तब अधिकृत सदस्य से एक बार बातचीत अवश्य करनी चाहिए।

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …