Breaking News
Home / breaking / आरबीआई का आदेश, 1 अप्रैल को बंद रहेंगी सभी भुगतान सेवाएं

आरबीआई का आदेश, 1 अप्रैल को बंद रहेंगी सभी भुगतान सेवाएं

add kamal

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को आदेश जारी करते हुए बताया कि 1 अप्रैल, 2017 को आरटीजीएस, एनईएफटी जैसी सभी भुगतान सेवाएं बंद रहेंगी।

rbi

अपने पहले के आदेश में आरबीआई ने सभी सदस्य बैंकों को 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी बैंकिंग कामकाज बिना किसी छुट्टी के करने को कहा था।

यहां तक की बैंकों को शनिवार, रविवार और दूसरे अवकाश के दिन भी काम करने को कहा गया था।

keva bio energy card-2

आरबीआई के इस नए आदेश के मुताबिक सभी बैंकों की भुगतान सेवाएं 1 अप्रैल को बंद रहेंगी।

अपने आदेश में आरबीआई ने कहा कि पुराने आदेश में संशोधन करते हुए ये फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक 30-31 मार्च को बैंकों के फाइनेंसियल ईयर क्लोजिंग के काम हर साल की तरह ही होंगे।

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …