Breaking News
Home / breaking / राजस्थान के कई जिले लू की चपेट में, और गर्मी का कहर

राजस्थान के कई जिले लू की चपेट में, और गर्मी का कहर

add kamal
जयपुर। राज्य में लगातार लू का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी और ताप लहरी से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।

Sun

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बुधवार को सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45. 8 डिग्री सेल्सियन दर्ज किया गया ।

 

प्रदेश के कई शहरों में दिन भर गर्म हवाएं चलने से सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही । गर्म हवाओं के चलने से कई शहर लू की चपेट में रहे। प्रदेश के आठ शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के आस पास रहा।

keva bio energy card-1

राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया जबकि रात्रि का तापमान 28 डिग्री रहा। प्रदेश के चूरू में 45 डिग्री, जैसलमेर 44. 4 डिग्री , बीकानेर 43 डिग्री, पिलानी 43. 2 डिग्री, कोटा 42. 8 डिग्री, बाडमेर 41. 5 डिग्री , अजमेर 41. 4 डिग्री तथा डबोक में 39 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया।

 

आगे क्या

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की संभावना है और इन शहरों में रात्रि का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …