Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल पम्पों की हड़ताल टली, अब 13 को भी खुले रहेंगे पम्प

पेट्रोल पम्पों की हड़ताल टली, अब 13 को भी खुले रहेंगे पम्प

नई दिल्ली। देश के 54 हजार से भी ज्‍यादा पेट्रोल पम्प अब 13 अक्‍टूबर को भी खुले रहेंगे।
यूनाइटेड नेशंस पेट्रोलियम फ्रंट (यूपीएफ) ने 13 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है।

तेल कंपनियों द्वारा एम.डी.जी. में किए गए निर्णयों को रद्द किए जाने, पेट्रोल पंपों को जी.एस.टी. के दायरे में लाने, पूर्व में केंद्र सरकार और तेल कंपनियों से हुए डीलरों के करार को लागू करने की मांग को पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप डीलरों ने 13 अक्टूबर को हड़ताल पर रहने का एलान किया था।


यूनियनों ने यह धमकी दी भी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो वे 27 अक्‍टूबर को ईंधन खरीदना और बेचना बंद कर देंगे। अगर ऐसा होता तो इससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …