Breaking News
Home / breaking / बुलेट की कीमतों में कटौती का एलान, अब खरीदिए शान की सवारी

बुलेट की कीमतों में कटौती का एलान, अब खरीदिए शान की सवारी

 

नई दिल्ली। देश में GST लागू होने से पहले ही बजाज ऑटो की तरह आज रॉयल इनफील्ड ने भी अपने वाहनों की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। अब शान की सवारी बुलेट मोटरसाइकिलें सस्ती मिलेंगी।

 

 

1 जुलाई को देश में GST लागू होने वाला है। 350 सीसी से कम वाले वाहनों पर 28 प्रतिशत GST लगेगा। फिलहाल इन वाहनों पर करीब 30 फीसदी टेक्स लगता है। GST को देखते हुए शुक्रवार को बजाज ऑटो ने अपनी बाइक्स की कीमत में 4500 रुपए तक कटौती का एलान किया था जबकि शनिवार को रॉयल इनफील्ड ने भी बुलेट की कीमतें घटा दीं।

जब बुलेट चले तो दुनिया रास्ता दे…

रॉयल इनफील्ड की बुलेट का कोई जवाब नहीं है। यह कम्पनी 1 लाख से 2 लाख रुपए तक की रेंज वाली रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड, क्लासिक, हिमालयन जैसी बाइक्स बनाती है।

हालांकि कम्पनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितनी कटौती की गई है। लेकिन रॉयल एनफील्ड बुलट ईएस, बुलट 350, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 की कीमतों में कटौती तय है।

यह भी पढ़ें

बुलेट की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड
http://www.newsnazar.com/business/बुलेट-की-बिक्री-ने-तोड़े-रि

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …