Breaking News
Home / breaking / आम बगीचे में आग, 380 पेड़ खाक

आम बगीचे में आग, 380 पेड़ खाक

mango field

धमतरी। आम बगीचे में आग से 380 पेड़ जल गए। 7  किसानों  को लाखों का नुकसान होने के साथ ही उनकी वर्षो की मेहनत पर पानी फिर गया।
विदित हो कि चनागांव व छिंदभर्री के किसान वासुदेव नेताम, ठकरीराम, भुनेश्वर, साधुराम, प्रताप, राधेलाल, कोमलसिंह ने करीब 25 एकड़ में आम का बगीचा लगाया है। करीब 4-5 वर्षो से कड़ी मेहनत कर उन्होंने पौधो को संरक्षित किया, तब जाकर आम के अच्छे उत्पादन से आय अर्जित कर रहे थे। चनागांव के बगीचे के आम की मिठास धमतरी के लोगो को वहां खींच ले जाती, पर प्रकृति के प्रकोप ने आम उत्पादक किसानो के चेहरे से मुस्कान छिन ली। तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी और आम बगीचे में आग लग गई। जिसका कारण आकाशीय बिजली गिरने को माना जा रहा है। किसानो ने ग्रामीणो की मदद से तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके चलते पूरे बगीचे को स्वाहा होने से बचा लिया गया। पर तब तक 8 से 10 एकड़ की फसल को आग ने चपेट में ले लिया। किसानो के करीब 380 पेड़ झुलस गये। जिनमे अब आम उत्पादन होना मुस्किल है। आम पेड़ो के साथ आग से ड्रिप, फेसिंग व अन्य फसलो को भी नुकसान पहुंचा। आम का प्रमुख साधन छिन जाने से आम उत्पादक किसानो में निराशा है।

Check Also

कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपए दिए ही भागे बदमाश, नोजल तोड़ा हादसा टला

 CCTV फुटेज आया सामने अजमेर। श्रीनगर के पास एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पेट्रोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *