Breaking News
Home / breaking / महंगी है तो क्या हुआ, देश में खूब उपलब्ध है चीनी

महंगी है तो क्या हुआ, देश में खूब उपलब्ध है चीनी

sugar
इंदौर। देश में चीनी लगातार महंगी हो रही है। लेकिन तसल्ली यह है कि देश में इसकी भरपूर उपलब्धता है। भारत में चालू चीनी मौसम 2015-16 की शुरुआत में भारत के पास 9 मिलियन मीट्रिक टन चीनी का कैरीओवर स्टॉक था। चालू चीनी सीजन में लगभग 25.3 मिलियन मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है।

इसकी घरेलू खपत लगभग 25.5 मिलियन मीट्रिक टन होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि निर्यात अपेक्षाकृत कम तकरीबन 1.5 मिलियन मीट्रिक टन ही होने का अनुमान है। ऐसे में मौजूदा चीनी सीजन की समाप्ति (सितम्बर 2016) पर इसका स्टॉक 7.3 मिलियन मीट्रिक टन का रहेगा, जिसे अगले चीनी सीजन 2016-17 के लिए रख दिया जाएगा।

इस तरह 2016-17 चीनी सीजन के दौरान चीनी उत्पादन (अनुमान के अनुसार 23 – 24 मिलियन मीट्रिक टन) में किसी भी तरह की कमी के बावजूद भारत में चीनी की कुल उपलब्धता (30 – 31 मिलियन मीट्रिक टन) इसकी घरेलू खपत को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगी। अत: भारत में घरेलू स्तर पर उत्पादित चीनी की कोई कमी नहीं होने की संभावना है।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *