Breaking News
Home / breaking / आग से तीन मंजिला मकान जला, लाखों का नुकसान

आग से तीन मंजिला मकान जला, लाखों का नुकसान

add kamal

शिमला। शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र के शिरटी गांव में आज तड़के आग लगने से एक बड़ा मकान जलकर राख हो गया।

तीन मंजिला मकान में दो भाई वीर सिंह तेजटा और गाजी राम तेजटा परिवार संग रहते थे। मकान में 12 कमरे थे और भीषण आग से सभी कमरे जल कर राख हो गए। यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई।

fire in kolkata

आगजनी से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है।

keva bio energy card-2

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे, तड़के करीब 4 बजे स्पार्किंग की आवाज आई। इसके कुछ देर बाद देखा तो बरामदे व खिड़की में आग लगी है। इस पर उनसे सभी परिजनों को उठाकर घर से बाहर निकाला।

देखते ही देखते आग ने पूरा मकान अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया। रास्ता तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।

प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आगजनी से 30 से 35 लाख के करीब नुकसान का अनुमान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …