Breaking News
Home / breaking / उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी भूकम्प के झटके

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी भूकम्प के झटके

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकम्प की तीव्रता 3.3 मापी गयी।

भूकम्प के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है।

जिला आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी डी एस पटवाल के अनुसार, पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 27 मिनट 30 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसका केन्द्र गोरसाली ग्राम के ऊपर जंगल मे जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसकी तीव्रता (परिमाण) 3.3 मापी गई हैै।

पटवाल ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मालूम हो कि एक दिन पहले शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …