Breaking News
Home / breaking / उधारी नहीं चुकाई तो ब्याजखोर ने परिवार पर केरोसिन डाल लगाई आग

उधारी नहीं चुकाई तो ब्याजखोर ने परिवार पर केरोसिन डाल लगाई आग

Demo pic

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गैरकानूनी ढंग से रुपए उधारी देने वाले साहूकार ने चंद्रपुर जिला के रामनगर पुलिस स्टेशन की हद में एक परिवार के तीन लोगों को आग के हवाले कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि सरकार नगर के रघुनाथ हरिनखेड़े ने साहूकार जसवीरसिंह भाटिया उर्फ सोनू से 10 प्रतिशत की दर से साहूकार से तीन लाख रुपये उधार लिए थे। भाटिया रुपये लेने के लिए हरिनखेड़े के घर पर गया हुआ था लेकिन वहां दोनों के बीच बहस हो गई।

भाटिया ने गुस्से में आ कर हरिनखेड़े, उसकी पत्नी और पुत्र पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में परिवार के तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए और घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल में मां और लड़के की हालत गंभीर है। पुलिस ने भाटिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …