Breaking News
Home / देश दुनिया / उपभोक्ताओं को राहत : रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपए सस्ता

उपभोक्ताओं को राहत : रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपए सस्ता

sylender
नई दिल्ली। पेट्रोल में राहत के बाद अब आम जनता के लिए एक और राहतभरी खबर है। गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है कि उनके लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 61.50 रुपए सस्ता हो गया है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इस खबर की जानकारी देते हुए मंगलवार को यहां बताया कि कंपनी ने बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपए सस्ता कर दिया है। दिल्ली में एक मार्च से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपए की बजाय 513.50 रुपए का मिलेगा। वहीं, इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 118 रुपए घटाए गए थे। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 9 पैसे घटाए गए हैं।
जानकारी हो कि इससे पहले पेट्रोल कीमतों में सोमवार को 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं, डीजल के दाम 1.47 रुपए लीटर बढ़ाए गए। यह डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि है। हिस सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपए लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर हो गया जबकि डीजल का दाम 44.96 रुपए से 46.43 रुपये लीटर हो गया।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *