Breaking News
Home / breaking / कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, बाल-बाल बचे हजारों लोग

कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, बाल-बाल बचे हजारों लोग

add kamal

इटावा। रेल दुघर्टनाओं के बावजूद रेल प्रशासन की घोर लापरवाही लगातार जारी हैं। ताजा मामला नई दिल्ली से आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है। जसवंतनगर स्टेशन पर कपलिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

ट्रेन कपलिंग टूटी

बताया जा रहा है कि बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस इटावा होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी। वह जसवंतनगर पहुंची ही तभी अचानक तेज आवाज आई। देखते ही देखते एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बंट गई जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

चालक की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया गया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने लापरवाही का आरोप लगाकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।

keva bio energy card-2

मामले की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कपलिंग टूट गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है।

इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की बात सामने नही आयी है। रेलवे इंजीनियर द्वारा डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद दोबारा ट्रेन दिल्ली रवाना की गई।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …