Breaking News
Home / देश दुनिया / काली कमाई : करोड़ों का आसामी निकला रेंजर

काली कमाई : करोड़ों का आसामी निकला रेंजर

acb
धमतरी। एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई की जद में आए दुगली रेंजर टीआर वर्मा के करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है। राजधानी रायपुर में बंगला, लाखों रुपये नगदी, जेवर और बैंक खातो का पटा छापामार कार्यवाही के बाद चला है, इस कार्यवाही के बाद जिले के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों की नींद उड़ गई है।
सामान्य वन मंडल धमतरी में पिछले 10 वर्षो से पदस्थ रेंजर टेकराम वर्मा की जिले में पहली पदस्थापना बिरगुड़ी रेंज में हुई थी। वर्तमान में वे दुगली रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी पद पर पदस्थ है। वर्मा की सम्पत्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, शिकायतों के आधार पर एन्टी करप्शन ब्यूरो एवं आर्थिक अन्वेषण अपराध ब्यूरो ने काली कमाई और अनुपातहीन सम्पत्ति वाले अधिकारियों की सूची तैयार किया था, इस सूची में रेंजर टीआर वर्मा का नाम भी शामिल था, शनिवार को एसीबी व ईओडब्ल्यू की कुल 18 टीमों ने सूची में शामिल विभिन्न जिलों के अधिकारियों के आवासों और दफ्तरों में दबिश दी, इनमें से दो टीमों ने दुगली स्थित श्री वर्मा के शासकीय आवास और बिरगुड़ी दफ्तर में छापेमारी कर बैंक खातों लॉकरों और जमीन के कागजातों को खंगाला, इस दौरान करोड़ों रुपए की सम्पत्ति का पता चला है।

Check Also

राजस्थान में बदला मौसम, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

  जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने फिर रंग बदल लिया. पश्चिमी विक्षोभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *