Breaking News
Home / breaking / डूब रहे लोगों को बचाने वाले 18 वर्षीय किशोर की मौत

डूब रहे लोगों को बचाने वाले 18 वर्षीय किशोर की मौत

मुंबई। मुंबई के उपनगर पवई शहर की विहार झील में डूब रहे दो लोगों को बचाने वाले 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

नागरिक अधिकारियों के अनुसार किशोर फैयाज डूबते हुए दो लोगों को जब बचा रहा था तब उसके पेट में अत्यधिक पानी चला गया था जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया था लेकिन डाॅक्टरों की सलाह पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

फैयाज कल अपने दोस्तों गणेश खटके और ललित विश्वकर्मा के साथ पवई के विहार झील गया था और खाना खाने के बाद तीनों दोस्त तैरने के लिए झील में उतरे थे।

फैयाज झील के किनारे था और अन्य दो दोस्तों ने गहराई में जाने का निर्णय लिया उसी समय किसी डूबते हुए व्यक्ति की बचाने की आवाज आई। फैयाज डूब रहे दो लोगों को बचाने के लिए झील में आगे बढ़ा और अन्य लोगों से भी मदद करने के लिए आवाज लगाई।

फैयाज के दोस्तों ने फैयाज का हाथ पकड़ लिया था ताकि वह डूबते हुए लोगों को बचा सके।
फैयाज ने दोनों डूबते हुए लोगों को बचा लिया लेकिन तब तक उसके पेट में बहुत पानी चला गया था जिसके कारण वह श्वास नहीं ले पा रहा था।

फैयाज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जिसके बाद आज सुबह शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …