Breaking News
Home / breaking / दहेज में पुराना फर्नीचर मिला तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी

दहेज में पुराना फर्नीचर मिला तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी

 

हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसको दहेज में पुराने फर्नीचर दिये गए. बीते रविवार को उसकी शादी होने वाली थी, जिसमें वो शामिल नहीं हुआ. इसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दुल्हन के पिता ने यह भी कहा, ‘दूल्हे के पिता ने अपने घर जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया.’

लड़की के पिता ने मीडिया को बताया, ‘उनसे लड़के के पिता ने यह भी कहा कि जो सामान उन्होंने मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था. इसके बाद बारात लेकर आने से मना कर दिया. मैंने शादी के लिए दावत की व्यवस्था की थी और सभी रिश्तेदारों और मेहमानों को आमांत्रित किया था. लेकिन दूल्हा शादी में नहीं आया.’

 

 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि दूल्हे के परिवार को दहेज के रूप में अन्य सामानों के साथ फर्नीचर की उम्मीद थी. लेकिन जैसा कि दुल्हन के परिवार द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया फर्नीचर दिया गया था.

दूल्हे के परिवार ने इसे लेने से इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक आईपीसी की संबंधित धाराओं और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच की जा रही है.  मोहम्मद जकारिया नाम के युवक ने इसी महीने 13 तारीख को लड़की से सगाई की थी और रविवार की दोपहर को बारात लेकर जाना था.

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …