Breaking News
Home / breaking / नॉर्थ कोरिया ने फिर मिसाइल दागी, जापान की समुद्री सीमा में गिरी, अमेरिका को दी चेतावनी

नॉर्थ कोरिया ने फिर मिसाइल दागी, जापान की समुद्री सीमा में गिरी, अमेरिका को दी चेतावनी

सिओल। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार देर रात फिर मिसाइल दागी जो जापान के समुद्री क्षेत्र में गिरी। यह अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) थी।

जापान के पीएम शिंजो आबे ने इसे देश की सुरक्षा को खतरा मानते हुए आपात बैठक बुलाई। जापान के पीएम आबे ने कहा कि आईसीबीएम स्तर की मिसाइल दागने से साफ है कि हमारे देश को खतरा वास्तविक व गंभीर है।

अमेरिका जद में

इस परीक्षण के साथ ही उत्तर कोरिया अब अमेरिका को मिसाइल हमले की जद में लाने के करीब पहुंच चुका है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्त में किया गया है जब एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए और सख्त प्रतिबंधों को लगाए जाने के पक्ष में वोट दिया है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किए जाने की कड़ी निंदा की है।

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस बारे में उत्तरी कोरिया को कई बार चेतावनी दे चुके हैं जबकि कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर तीसरे विश्व युद्ध का माहौल बना रहा है।

उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, बढ़ा तनाव

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …