Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तानी सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले में 11 की मौत

पाकिस्तानी सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले में 11 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में एक सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती हमले में सैन्य अधिकारियों समेत 11 सैनिकों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान के अनुसार यह हमला शनिवार को स्वात के कबाल कस्बे में स्थित सैन्य शिविर के खेल परिसर में हुआ।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिसे देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। हमला उस समय हुआ जब सैनिक वॉलीबाल खेल रहे थे। घायलों को कबाल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने आत्मघाती हमले की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि कोई भी कायराना हमला आतंकवाद को खत्म करने के पाकिस्तान के संघर्ष को रोक नहीं सकता। अब्बासी के अनुसार हमारी लड़ाई आतंकवाद की अंतिम जड़ को उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …