Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट हैक, गूंजा जन,गण, मन अधिनायक…

पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट हैक, गूंजा जन,गण, मन अधिनायक…

नई दिल्ली। अब तक आपने पाकिस्तानी हैकर्स के भारतीय वेबसाइटें हैक करने की खबरें पढ़ी होंगी। मगर इस बार पाकिस्तान पर ही दांव उल्टा पड़ गया। किसी ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट को ही हैक कर दिया।

इतना ही नहीं, इस वेबसाइट पर भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की बधाई देबे के साथ ही भारतीय राष्ट्रगान भी बजा दिया। इससे पाकिस्तानी हुकूमत में हड़कम्प मच गया।

हुआ यूं कि अज्ञात हैकर्स ने पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट www.pakistan.gov.pk कुछ समय के लिए हैक कर दी। इस दौरान दुनियाभर में जिसने भी यह साइट खोली, उसे भारतीय स्वतंत्रता दिवस की बधाई मिली और बैकग्राउंड में राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी। इसका पता लगते ही पाकिस्तान में हड़कम्प मच गया। बाद में वहां के प्रोग्रामर्स व डवलपर्स ने साइट को सही कर दिया।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

पाकिस्तानी डवलपर्स ने भले ही वेबसाइट दुरुस्त कर दी लेकिन तब तक कई भारतीयों ने उसके स्क्रीन शॉट ले लिए। अब इन्हें सोशल मीडिया पर जनकर शेयर किया जा रहा है। भारतवासी अपने ‘बेटे’ से बधाई स्वीकार कर रहे हैं।

इससे पहले हैकर्स के कारनामे पढ़ने के लिए क्लिक करें

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम पर साइबर अटैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने की हैक

जिहादी संगठन ने लगाई सेंध, कई वेबसाइट्स हैक

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …