Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान के चमन शहर में धमाका, पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के चमन शहर में धमाका, पांच लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चमन शहर में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत के नजदीक हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

दैनिक समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक चमन शहर के माल रोड क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर शक्तिशाली विस्फोटक लगा हुआ था जिसके धमाके से नजदीक की मैकेनिक की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बम धमाके की कड़ी निंदा करते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शाेक एवं संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बम धमाके में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …