Breaking News
Home / breaking / पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कोमा में ही निधन, देशभर में शोक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कोमा में ही निधन, देशभर में शोक

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। वे कोमा में चल रहे थे और आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके दी।
 प्रणब दा की 21 दिन पहले कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब दा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन की सूचना मिली। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। प्रणब दा विद्वान और बड़े  राजनेता होने के साथ ही ऐसे व्यक्ति थे जिनकी समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसा की गई।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …