Breaking News
Home / देश दुनिया / ‘प्रभु’ की ट्रेन में सकुशल जन्मे जुड़वा बच्चे

‘प्रभु’ की ट्रेन में सकुशल जन्मे जुड़वा बच्चे

train

कानपुर। दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती बीमार बेटी को देखकर भतीजों के साथ ट्रेन से बिहार लौट रही गर्भवती महिला का सफर के दौरान प्रसव हो गया। महिला यात्रियों ने प्रसव में मदद की। जानकारी पर जीआरपी ने जच्चा और बच्चा दोनों को डफरिन अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

add kamal
मूलरूप से बिहार के प्रसूल गांव निवासी मोहम्मद अख्तर दिल्ली में रहते हैं। भतीजे अफताब ने बताया कि चाची की बड़ी बेटी की तबीयत खराब है। जिसका इलाज दिल्ली के कलावती अस्पताल में चल रहा है। चार दिन पहले चाची उसे देखने के लिये दिल्ली गयी थी। बुधवार को चाची और छोटा भाई सद्दाम सीमांचल एक्सप्रेस से बिहार लौट रहे थे। तभी कानपुर के गोविंद नगर के पास ट्रेन पहुँचते ही गर्भवती चाची को प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसवपीड़ा देख सफर कर महिला यात्रियों ने मदद की और प्रसव कराया। प्रसव के दौरान सकुशल दो बेटों का जन्म हुआ। गाड़ी के सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचते ही सूचना पर पहुँची जीआरपी और रेलवे डॉक्टरों ने सुरक्षित जच्चा-बच्चा को प्राथमिक उपचार देकर डफरिन भेज दिया। लगातार डॉक्टर्स की टीम उनकी मॉनीटरिंग कर रही है। जच्चा-बच्चे स्वस्थ बताए गए हैं ।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *