Breaking News
Home / breaking / प्रियंका की नियुक्ति पर bjp की चुटकी- यह गांधी परिवार का विस्तार है

प्रियंका की नियुक्ति पर bjp की चुटकी- यह गांधी परिवार का विस्तार है

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं लेकिन चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें इस पद पर नियुक्ति किए जाने से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि यह गांधी परिवार का विस्तार है।

प्रसाद ने आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देने के लिए बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब में पहले तो वाड्रा के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से बचने की कोशिश की लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे बार बार आग्रह किया तो प्रसाद ने कहा ‘मैं आप लोगों के दबाव में इस बारे में कुछ कह रहा हूं।’

उन्होंने कहा “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि वाड्रा को कांग्रेस का महा मंत्री बनाया गया है, लेकिन मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि यह तो उनके परिवार का विस्तार है। अलबत्ता, इस बात पर आश्चर्य हुआ कि उन्हें केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी क्यों दी गयी, उन्हें तो इससे बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए थी।’’

वाड्रा को आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पद की जिम्मेदारी दी है और इससे पार्टी के भीतर खुशी की लहर दौड़ी है और उनका सक्रिय राजनीति में आने का स्वागत हो रहा है। वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा है कि यह कांग्रेस के भीतर परिवारवाद का सूचक है और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की विफलता का प्रतीक है।

भाजपा वर्षाें से कांग्रेस के भीतर नेहरू गांधी के परिवारवाद की राजनीति की कटु आलोचक रही है और वह श्रीमती सोनिया गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और फिर राहुल गांधी पर निशाना साधते रही है।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …