Breaking News
Home / breaking / बोलेरो कार बेकाबू होकर खाई में गिरी, 4 की मौत 3 जख्मी

बोलेरो कार बेकाबू होकर खाई में गिरी, 4 की मौत 3 जख्मी

Demo pic

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सांगला इलाके में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

खरोगला में एक बोलेरो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका पहले सांगला सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ, फिर एमजीएमसी रामपुर खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।


मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में अंशुमन पुत्र नंद किशोर (20), ओमकृष्ण पुत्र इंद्र दिवन (19), सिकंदर पुत्र बलराज सिंह (20), निवासी सांगला गांव, आदेश पुत्र देव चंद्र (20) गांव बोनिग्सरिंग शामिल हैं। वहीं, पारस पुत्र ओंकार सिंह (20), अंकित पुत्र सुरेंदर चौहान (19), निकेश पुत्र संजय उम्र (19) घायल हैं।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …