Breaking News
Home / breaking / ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट में काम कर रहा ISI एजेंट गिरफ्तार

ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट में काम कर रहा ISI एजेंट गिरफ्तार

नागपुर देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान की एक बड़ी चूक सामने आई है। नागपुर स्थित ब्रह्मोस यूनिट से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि वह ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचाता था। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे  गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार रविवार रात से ही एक टीम इस शख्स को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई थी। यूपी एटीएस ने  एक एन्य एजेंसी के साथ मिलकर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस व्यक्ति का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है।

आतंक निरोधी दस्ता इस शख्‍स से पूछताछ कर रही है। उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रहा है कि उसने क्‍या-क्‍या सूचनाएं अभी तक लीक की हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है। खास बात यह है कि उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …