Breaking News
Home / breaking / मजदूर के खाते में 3.72 करोड़ जमा, इनकम टैक्स टीम पहुंची

मजदूर के खाते में 3.72 करोड़ जमा, इनकम टैक्स टीम पहुंची

add kamal

एटा। जिले के मलावन थानाक्षेत्र के गांव छछैना निवासी एक मजदूर के खाते में 3 करोड़ 72 हजार 960 रुपए जमा होने की खबर ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के होश उड़ा दिए। शुक्रवार को अलीगढ़ से आई आयकर विभाग की टीम ने आईसीआईसीआई बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली है।

income tax

बैंक प्रबन्धन व आयकर उपआयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में आई आयकर टीम ने इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार बैंक प्रबन्धक प्रशान्त आनन्द ने आयकर टीम के साथ सहयोग न किये जाने, बैंक के सर्वर के कथित रूप से फेल हो जाने की सूचना देकर खाते की सम्यक जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसलिए आयकर टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

माना जा रहा है कि मजदूर के खाते में इस रकम को दो बार में नकद रूप में जमा कराया गया है।

 

छछैना निवासी अरविन्द पुत्र वासुदेव दिल्ली में रहकर तिरपाल सिलने का काम करते हैं। उनके आईसीआईसीआई बैंक स्थित जन-धन खाते में 3.7200960 करोड़ रुपए की भारी रकम जमा की गयी है। इतनी बड़ी रकम के जमा होने के बाद खाते को फ्रीज कर खाते की जांच कराई जा रही है।

 

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …