Breaking News
Home / breaking / मुंबई के ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, 5 की मौत

मुंबई के ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, 5 की मौत

मुंबई। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में भीषण आग लग गई, जिसमे पांच लोगों के मरने की खबर आई है। वहीं दर्जनभर लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी है।

उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई। ONGC अग्निशमन सेवाएं और संकट प्रबंधन टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई। आग पर काबू पाया जा रहा है। तेल प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं हुआ और गैस को हजीरा प्लांट की ओर मोड़ दिया गया है. स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। बता दें, यह आग मंगलवार की सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट लगी जो तेज हवाओं से ज्यादा बढ़ गई।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …