Breaking News
Home / breaking / मुम्बई में बच्चे मुफ्त देख सकेंगे पेंग्विन को

मुम्बई में बच्चे मुफ्त देख सकेंगे पेंग्विन को

img_20170108_112500

मुंबई। मुंबई शहर में स्थित रानीबाग के प्राणी संग्रहालय में पर्यटकों में प्रौढ व्यक्तियों को दो महीने तक पेंग्विन पक्षी के दर्शन नहीं होंगे तो बालकों को यह दर्शन निःशुल्क मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने पर्यटकों से पेंग्विन दर्शन के लिए सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया था, जिसे महापौर की अध्यक्षता में हुई गुट नेताओं की बैठक में निरस्त कर दिया गया।

add kamal

इस बैठक में प्रौढ व्यक्तियों के लिए दो माह तक पेंग्विन दर्शन पर रोक लगा दी गई और प्रशासन के प्रस्ताव को वापस करते हुए बारह वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क दर्शन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। बैठक में प्रशासन से पूछा कि इतना शुल्क क्यों रखा जा रहा है, इस पर प्रशासन कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया, जिस कारण प्रशासन के प्रस्ताव को वापस करते हुए कहा गया कि अगले दो महीने में पुन: सुधारित प्रस्ताव लाया जाए।

kewa-product

बैठक में महापौर व गुट नेताओं ने यह भी माना कि अन्य प्राणी संग्रहालय की तुलना में रानी बाग में प्रवेश शुल्क कम ही है, पर लाए गए प्रस्ताव में शुल्क बहुत ज्यादा निर्धारित किया गया था। इसलिए प्रवेश शुल्क प्रस्ताव को वापस किया गया।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …