Breaking News
Home / breaking / मोस्ट वांटेड हाफिज सईद ने कहा – टेरेरिस्ट की लिस्ट से मेरा नाम हटाओ

मोस्ट वांटेड हाफिज सईद ने कहा – टेरेरिस्ट की लिस्ट से मेरा नाम हटाओ


जेनेवा। मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र से उसका नाम टेरेरिस्ट की लिस्ट से हटाने की गुहार लगाई है।

 

 

जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद को हाल ही पाकिस्तान ने नजरबन्दी से मुक्त किया है। पाकिस्तान के इस कदम से जहां भारत को झटका लगा है, वही अमेरिका भी पाक को चेतावनी दे चुका है।

लाहौर की एक कानूनी फर्म ‘मिर्जा एंड मिर्जा’ ने हाफिज सईद की तरफ से यूएन में अर्जी दाखिल की गई है। हालांकि जब यह अर्जी दी गई उस दौरान हाफिज नजरबंद था। हाफिज के लिए अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील और पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं। अर्जी में हाफिज ने खुद को एक समाज सेवी बताया है।

नहीं बढ़ी नजरबंदी

हाफिज लंबे समय से पाकिस्तान में नजरबंद था। पिछले दिनों न्यायिक समीक्षा बोर्ड के आदेश के बाद हाफिज सईद को रिहा कर दिया गया है। पिछले हफ्ते इस मसले पर सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार ने हाफिज सईद की नजरबंदी तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

हाफिज सईद ने दिया शाहरुख को पाकिस्तान आने का न्योता

 

अमेरिका की पाक को चेतावनी, हाफिज सईद को रिहा कर अच्छा नहीं किया !!

 

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …