Breaking News
Home / breaking / रनवे से फिसलकर खाई में गिरा प्लेन, 17 की मौत 123 जख्मी

रनवे से फिसलकर खाई में गिरा प्लेन, 17 की मौत 123 जख्मी

मल्लपुरम। केरल के करीपुर में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गई तथा 123 अन्य लोग घायल हो गए।

नागर विमानन महानिदेशालय बताया कि दुबई से 191 यात्रियों लेकर कालीकट आया एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344, बी 737 हवाई पट्टी 10 पर लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया तथा दो भागों में बंट गया।

इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट तथा पांच केबिन क्रू सवार थे। सूत्रों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कोंडोट्टी, मल्लपुरम और कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

विजयन ने दी मोदी को हादसे की जानकारी

केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शुक्रवार की रात कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मुझसे बात की और करीपुर में कोझिकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली।

विजयन ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने मोदी को बताया कि कोझिकोड तथा मल्लपुरम के जिला कलेक्टरों सहित अधिकारियों की एक टीम राहत एवं बचाव के लिए घटना स्थल पर पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि सरकारी एजेंसियों को सभी सुविधाओं को उपयोग करते हुए राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …