Breaking News
Home / breaking / रेलवे ट्रैक पर मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाशें

रेलवे ट्रैक पर मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाशें

 

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में रायबाग रेलवेे स्टेशन के पास एक परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन चारों ने आत्महत्या की है।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बर्गी ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक पीड़ितों ने परेशानी से तंग आकर यह कदम उठाया है। मृतकों की पहचान सतप्पा अन्नप्पा सुथर (60), उसकी पत्नी महादेवी (50), उनके पत्र दत्तात्रेय (28) तथा संतोष (26) के तौर पर हुई है। ये लोग बेगलावी जिला में रायबाग तालुका के बिरादी गांव के निवासी थे।

इस सभी के शव पोस्टामार्टम के लिए बेलगावी सिविल अस्पताल में भेज दिए गए हैं। वहीं रेलवे पुलिस के सूत्रों के अनुसार सभी चार लोग रायबाग रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर बुधवार रात गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के आने से पहले रेलवे ट्रैक पर सो गए थे। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …