Breaking News
Home / breaking / विप्रो को धमकी, 500 करोड़ रुपए फिरौती मांगी

विप्रो को धमकी, 500 करोड़ रुपए फिरौती मांगी

Wipro
बेंगलूरु। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो को धमकी देकर फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है।

threat

कम्पनी से डिजिटल करेंसी बिटक्वॉइन्स में 500 करोड़ रुपए की मांग की गई है। इस खबर से कारपोरेट जगत में हड़कम्प मचा है। बेंगलूरु पुलिस मामले की जाँच में जुटी गई है।

add kamal

बेंगलुरु पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) एस रवि ने बताया कि कम्पनी को शुक्रवार को यह ई मेल मिला है। इसमें 20 दिन में 500 करोड़ की मांग की गई है।

डिजिटल करेंसी के रूप में 500 करोड़ रुपए एक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए मेल में एक लिंक भी दिया गया है।
इस धमकी कर बाद कम्पनी के विभिन्न दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

...वरना जहर से हमला कर देंगे

ई मेल में धमकी दी गई है कि अगर 20 दिन में 500 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो कम्पनी के दफ्तरों पर राइसीन जहर से हमला कर दिया जाएगा।

keva bio energy card-1

 

क्या है राइसीन

राइसीन बेहद जहरीला होता है. इसमें प्राकृतिक रूप से लेक्टिन (कार्बोहाइड्रेट-बाइडिंग प्रोटीन) पाया जाता है, जोकि कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) प्लांट में पाया जाता है। चुटकी भर नमक के बराबर राइसीन पाउडर का डोज एक व्यक्ति की जान ले सकता है।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …