Breaking News
Home / breaking / शंकराचार्य ने की आरक्षण की खिलाफत

शंकराचार्य ने की आरक्षण की खिलाफत

 

 

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। देश में आरक्षण के खिलाफ अब ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने आवाज उठाई है। 

मध्य प्रदेश के नरसिंह पुर में झोतेश्वर स्थित अपने आश्रम में मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि अब आरक्षण पर मंथन का समय आ गया है। आरक्षण के लिए हिंसक वारदातें हो रही हैं। राजस्थान से लेकर गुजरात तक, हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक आरक्षण के लिए हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। 

उन्होंने कहा कि हम किसी भी जाति के विरोधी नहीं हैं लेकिन हर नागरिक को बिना भेदभाव उन्नति के अवसर मिलने चाहिए।

 

इससे पहले

bhagwat

 

आरआरएस प्रमुख मोहनराव भागवत भी आरक्षण की समीक्षा की जरूरत बता चुके हैं। 

jat reservation2

यह हो रहा

आरक्षण के लिए देश में गृह युद्ध जैसी नौबत बन रही है। कोटे में भी कोटा लेकर दूसरों का हक मारा जा रहा है। हिन्दू आपस में बंटते जा रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति इसे और बढ़ावा देकर देश की सामाजिक समरसता को दांव पर लगा रही हैं

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *