Breaking News
Home / करियर / सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित

upsc
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2015 की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। अंतिम परिणाम में कुल 190 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।
कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के मुताबिक इस वर्ष आयोग ने भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौ सेना अकादमी तथा वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए क्रमश: 4787, 2921 और 595 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षण में अर्हक के रूप में अनुशंसित किया था। इनमें सेना मुख्‍यालय द्वारा आयोजित एसएसबी परीक्षण में अंतिम रूप से कुल 190 उम्मीदवार को सफल घोषित किए गए हैं।
यूपीएसी के मुताबिक परिणाम घोषित होने के बाद भी इन सफल उम्मीदवारों की उम्मी‍दवारी अनंतिम है। क्योंकि सेना मुख्‍यालय द्वारा इन सफल उम्‍मीदवारों की जन्‍मतिथि तथा शैक्षिक योग्‍यताओं की जांच अभी की जा रही है। जांच की  समस्त प्रक्रिया संपन्न के बाद अंतिम परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *