Breaking News
Home / breaking / सातवें वेतन आयोग के सभी भत्तों को मंजूरी, इस महीने मिलेगी बढ़ी सैलरी

सातवें वेतन आयोग के सभी भत्तों को मंजूरी, इस महीने मिलेगी बढ़ी सैलरी

नई दिल्ली। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सभी भत्तों के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह 1 जुलाई से लागू माना जाएगा। शुक्रवार को प्रकाशित इस नोटिफिकेशन में भत्तों पर सातवें वेतन आयोग को सरकार से मिली मंजूरी का जिक्र है।

अलाउंसेज पर कमेटी की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने बीती 28 जून को 34 भत्तों में संशोधन के साथ मंजूरी दी थी। ऐसे में 48 लाख कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी बढ़े हुए भत्तों के साथ मिलेगी।
अब HRA की दर घटकर X,Y,Z शहरों के लिए 24, 16 और 8 फीसदी होगी। हालांकि डीए के मुताबिक बदलाव हो सकता है लेकिन किसी भी कर्मचारी के लिए यह 5400, 3600,1800 रुपए से कम नहीं होगा।

भत्ते घटे लेकिन राशि बढ़ी

सैन्य कर्मियों के लिए भत्तों की संख्या 197 से घटाकर 128 कर दी गई है, लेकिन रिस्क और कठिनाई मद में सियाचिन के नाम पर भत्ता अफसरों के लिए 42,500 रुपये, जबकि अन्य रैंक के लिए 30 हजार रुपए होगा।
सातवें वेतन आयोग ने 31,500 और 21, 000 रुपये की ही सिफारिश की थी।

ड्रेस भत्ता अलग-अलग कैटिगरी में 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार और 20 हजार होगा। यूनिफॉर्म से जुड़े अन्य सभी भत्ते इसमें समाहित हो जाएंगे। राशन मनी अलाउंस खत्म नहीं किया गया है, बल्कि इसे पीस स्टेशनों पर तैनात अफसरों की सैलरी के साथ वास्तविक खरीद के आधार पर दिया जाएगा।

फील्ड एरिया भत्ता 6000 से 16900 के बीच होगा। उग्रवाद रोधी भत्ता भी इतना ही होगा। रक्षा कर्मियों के लिए डेपुटेशन ड्यूटी अलाउंस की सीलिंग 2000 से 4500 की जगह 4500 से 9000 प्रति माह होगी।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …