Breaking News
Home / breaking / सीएम का हेलीकॉप्टर है तो क्या हुआ, नहीं उड़ा सकते !

सीएम का हेलीकॉप्टर है तो क्या हुआ, नहीं उड़ा सकते !

एक घंटे बाद उड़ा सीएम रावत का हेलीकाप्टर, केन्द्र पर लगाया आरोप

add kamal

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को रविवार को पूर्व अनुमति के बिना उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया गया।

harish rawat

मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को देहरादून से अल्मोड़ा के लिए प्रात: नौ बजे उड़ाने भरने वाले थे लेकिन उनको ऊपर से निर्देश बताकर उनके पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया गया।

keva bio energy card-1

मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की तब जाकर उन्हें एक घण्टे बाद उनके हैलीकाप्टर के उड़ने की अनुमति दी गई।

मुख्यमंत्री को देहरादून से अल्मोड़ा, चम्पावत, चमोली के कई स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करना है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि केन्द्र जानबुझकर चुनाव प्रचार में बाधा पहुंचाने के लिए उनके समय को बर्बाद कर कर रही है। केन्द्र सरकार पर उन्होंने ए.टी.सी. का चुनाव में दुरुप्रयोग करने का अरोप लगाया।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …