Breaking News
Home / breaking / स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, युवक-युवती अरेस्ट

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, युवक-युवती अरेस्ट

नई दिल्ली। शाहदरा जिले के कड़कड़डूमा स्थित क्रॉस रीवर मॉल के एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। खबर मिली तो एक नकली ग्राहक को वहां भेजा गया। जिस्मफरोशी की पुष्टि होने के बाद स्पा सेंटर पर छापा मारकर एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी अरुण (28) और 22 वर्षीय युवती के रूप में हुई है।
स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर आरोपियों ने नकली ग्राहक से मसाज के नाम पर रकम वसूली। इसके बाद अंदर मौजूद युवती ने उससे जिस्मफरोशी के लिए अलग से रुपयों की डिमांड की। फिलहाल मामले में पुलिस को स्पा सेंटर चलाने वाली एक महिला व पंकज बब्बर नामक एक शख्स की तलाश है। पंकज के नाम पर स्पा का लाइसेंस है। आनंद विहार थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि सोमवार को जिले के स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस को खबर मिली थी कि क्रॉस रीवर मॉल के वैली स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना और स्पेशल स्टाफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई। पुष्टि करने के लिए एक युवक को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया।
स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर अरुण नामक एक युवक ग्राहक को मिला। उसने मसाज के नाम पर नकली ग्राहक से 500 रुपये लेकर एक केबिन के अंदर भेज दिया। वहां 22 वर्षीय युवती मौजूद थी। उसने युवक से अनैतिक कार्य के लिए 500 रुपयों की और डिमांड की। युवक ने उसे भी रुपये दे दिए। इसके बाद पुलिस टीम को इशारा कर दिया गया।
टीम ने छापेमारी कर रिसेप्शन पर बैठे अरुण और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि स्पा सेंटर एक महिला चलाती है। स्पा सेंटर का लाइसेंस पंकज बब्बर नामक व्यक्ति के नाम पर है। पुलिस महिला व पंकज बब्बर दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर का लाइसेंस रद्द करने और उसे सील करने की सिफारिश की है। आनंद विहार थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …