Breaking News
Home / breaking / स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल कर रहे बच्चों को खिलाए खराब बिस्कुट, 250 बीमार, 5 गंभीर

स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल कर रहे बच्चों को खिलाए खराब बिस्कुट, 250 बीमार, 5 गंभीर

add1biscuit

सतना। चित्रकूट के सद्गुरु स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल कर रहे 250 बच्चे एक्सपायरी डेट के बिस्किट खाने से बीमार हो गए। इनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
add kamal
प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्गुरु स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा था। इसमें स्कूल के सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे थे। इन बच्चों को लंच के दौरान बिस्किट दिए गए, जो न सिर्फ एक्सपायरी डेट के थे, बल्कि खराब भी हो चुके थे। इन्हें खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को तत्काल स्थानीय सदगुरु अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से कुछ बच्चों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई और कुछ का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार पांच बच्चों को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *