Breaking News
Home / breaking / हरियाणा में महिलाओं को घूंघट में देखना चाहती है बीजेपी सरकार !

हरियाणा में महिलाओं को घूंघट में देखना चाहती है बीजेपी सरकार !


रोहतक। चार दिन पहले जिस स्टेट ने फेमिना मिस इंडिया जैसी ख़ूबसूरती दी, उसी राज्य में सरकार महिलाओं को घूंघट में कैद देखना चाहती है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा की।
दरअसल हरियाणा सरकार के एक विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है। कृषि संवाद नामक पत्रिका में सरकारी विज्ञापन छपा है। इसमें घूंघट निकले एक महिला सिर पर चारा ले जा रही है। साथ ही लिखा है ‘घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान’


यानी घूंघट ही महिलाओं की आन है…यानी सरकार घूंघट प्रथा का समर्थन करती है।
ऐसे ही आरोप लगाते हुए कॉंग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस का कहना है कि हाल ही हरियाणा की खूबसूरत बेटी मनुषी चिल्लर फेमिना मिस इंडिया चुनी गई है।

इससे पहले अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला हरियाणा से रही हैं। अगर वे भी घूंघट में रहती तो क्या यह सम्भव था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला आदि ने इस विज्ञापन के लिए बीजेपी सरकार की खिंचाई की है।


जवाब में बीजेपी के मंत्री अनिल विज ने सफाई दी की बीजेपी तो महिला सशक्तीकरण की सच्ची समर्थक है।
बहरहाल यह विज्ञापन खूब चर्चा में है।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …